डॉ. नीरू भट्ट

डॉ.  नीरू भट्ट

डॉ. नीरू भट्ट

भीमताल, उत्तराखंड में  जन्म हुआ। बचपन से वैज्ञानिक  बनने की इच्छा थी। पढ़ाई लिखाई का शौक़ शुरू से ही रहा। पीएच. डी. (पशु पोषण)  और इंटेल्लेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, तक की पढ़ाई की है। भारतीय पशु चिकत्सा  अनुसन्धान संस्थान, बरेली में २ साल काम किया। सन २००५ से ओमान में रह रही हूँ। कुछ महीनों तक एक प्राइवेट फ्लौर एंड फीड मिल में काम करने के बाद सन २००६ से २०१४ तक सुल्तान क़ाबूस यूनिवर्सिटी में काम किया। सन २०१३ से कनेडियन जर्नल ऑफ़ क्लीनिकल नूट्रिशियन की मैनेजिंग एडिटर हूँ। विभिन्न राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय जर्नल्स और किताबों  में रिसर्च और रिव्यु लेख  लिखती रहती हूँ। ऑनलाइन अंग्रेज़ी कविताएँ भी प्रकाशित करती हूँ।