विज्ञानकु: विज्ञानकु का नियम व संकल्प
हरेन्द्र श्रीवास्तवविधा है नयी
विज्ञानकु रचना
विज्ञानमयी।
तीन हैं पंक्ति
सत्रह हैं अक्षर
यही है विधि।
सरल क्रम
पाँच सात पाँच का
चले नियम।
पहली पंक्ति
अक्षर होते पाँच
जान लें आप।
दूसरी पंक्ति
अक्षर होते सात
रहे ये ध्यान।
पंक्ति तीसरी
फिर अक्षर पाँच
यही विधान।
तीनों पंक्तियाँ
आपस में स्वतंत्र
यही है मंत्र।
लक्ष्य महान
विज्ञानकु का ध्येय
फैले विज्ञान।