मार्च आँधी और आँधी जून है

01-07-2023

मार्च आँधी और आँधी जून है

प्रो. ऋषभदेव शर्मा (अंक: 232, जुलाई प्रथम, 2023 में प्रकाशित)


(तेवरी)
 
मार्च आँधी और आँधी जून है
कैक्टसी वन, सूखता जैतून है
 
प्रेम पर पत्थर बरसते मृत्यु तक
यह तुम्हारे देश का क़ानून है 
 
मुक्ति की चर्चा भला कैसे करें
राजमुद्रांकित हर इक मज़मून है
 
दूध में धुल कर सफ़ेदी में पुते
चेहरे हैं, होंठ पर तो ख़ून है
 
सत्य कहने की ज़रा हिम्मत करो! 
गरदनों पर बाज़ का नाख़ून है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

पुस्तक समीक्षा
कविता
ललित निबन्ध
दोहे
सांस्कृतिक आलेख
स्मृति लेख
साहित्यिक आलेख
पुस्तक चर्चा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में