कुत्ता! बापू की समाधि जा चढ़ा
आचार्य संदीप कुमार त्यागी ’दीप’भेड़िये ओसामा या सद्दाम-से,
देख घुस जाता है अपनी भाड़ में॥
भेड़ किंतु पाक भारत को समझ
हाँकने की नित रहे जुगाड़ में॥
भाड़े के हैं टट्टू इस पै बेशुमार
भीड़ को भुनवाये ये ज़ालिम-जिग़र।
रोज़ तोपों से उजड़वाये हज़ारों
बंकरों का नाम ले मासूम घर॥
हर फटे बम में मिला बारूद इसका
हाथ इसका ही मिला हर राड़ में॥
कौन चँद करमों के कारण करमचंद
गाँधी मोहनदास की पुण्यस्थली॥
पर अपावन पाँव इसके पड़ गये
और न दहली हाय! बिल्कुल देहली॥
कर बहाना बम्ब का बेइज़्ज़त किया।
क्यों अहिंसक बापू को खिलवाड़ में॥
सूँघ सब कमबख़्त! है आया वहाँ
खेल गंदा खेलने की ताड़ में॥
कुत्ता! बापू की समाधि जा चढ़ा,
हाय! अमरीकी सियासती आड़ में।
दरअसल हर एक कुत्ते की तरह
जी फँसा इसका भी सूखे हाड़ में॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अनुपमा
- अभिनन्दन
- उद्बोधन:आध्यात्मिक
- कलयुग की मार
- कहाँ भारतीयपन
- जवाँ भिखारिन-सी
- जाग मनवा जाग
- जीवन में प्रेम संजीवन है
- तुम्हारे प्यार से
- तेरी मर्ज़ी
- प्रेम की व्युत्पत्ति
- प्रेम धुर से जुड़ा जीवन धरम
- मधुरिम मधुरिम हो लें
- माँ! शारदे तुमको नमन
- राष्ट्रभाषा गान
- संन्यासिनी-सी साँझ
- सदियों तक पूजे जाते हैं
- हसीं मौसम
- हिन्दी महिमा
- हास्य-व्यंग्य कविता
- गीत-नवगीत
- विडियो
-
- ऑडियो
-