खंडित-यक्षिणी

15-08-2021

खंडित-यक्षिणी

डॉ. रमा द्विवेदी (अंक: 187, अगस्त द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

(मेरी इस प्रतिनिधि कहानी "खंडित-यक्षिणी" का मंचन ’मंडी थियेटर, शिकागो -अमेरिका' द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व किया गया था। पढ़कर आप सब अपने विचारों से अवगत करवाएँ।)

 

प्रिया ने विदेश में रह रहे अपने पति प्रेम को फोन लगाया और जब प्रेम ने फोन उठाया तब प्रिया ने कहा, "प्रेम तुम अपना काम ख़त्म करके जल्दी वापस आ जाओ।"

प्रेम ने पूछा, "क्यों क्या हुआ? तुम्हारी आवाज़ थोड़ी बुझी-बुझी-सी लग रही है। तुम ठीक तो हो न, जल्दी बताओ क्या बात है?"

प्रिया ने उत्तर दिया, "आजकल मेरी तबियत ठीक नहीं रहती, अक़्सर बुखार आता है और कमज़ोरी बहुत लग रही है।"

प्रेम ने कहा, "बस इतनी सी बात? तुम जाकर डॉक्टर को दिखा आओ और जैसा डॉक्टर कहे वैसा करो। तुम्हारी तबियत जल्दी ही ठीक हो जाएगी। हिम्मत रखो। मैं काम समय से ख़त्म करने की कोशिश करूँगा। तुम्हें अपने आप को सम्भालना होगा, मेरे लिए। मेरी प्रेरणा और मेरी ऊर्जा का स्त्रोत तुम्हीं तो हो; प्लीज़ अपना विशेष ख्याल रखना। मैं भी शीघ्र तुम्हारे पास आना चाहता हूँ पर मजबूरी है काम तो ख़त्म करना ही पड़ेगा। डॉक्टर को बताने के बाद मुझे फोन करके बता देना, मुझे चिन्ता लगी रहेगी।"

अगले दिन प्रिया लेडी डॉक्टर के पास गई क्योंकि उसे अपने स्तन में कुछ गाँठ सी महसूस हो रही थी। डॉक्टर ने उसे मेमोग्राफी करने की सलाह दी।

प्रिया ने लैब में जाकर मेमोग्राफी करवा दी और रिपोर्ट मिलने पर डॉक्टर को दिखाने गई।

डॉक्टर रिपोर्ट देखकर कुछ गंभीर हो गई और चिंतित स्वर में बोली, "तुम्हारे पति कब वापस आयेंगे?"

प्रिया ने पूछा, "क्या हुआ डॉक्टर? कुछ गंभीर बात है क्या? जो आप मुझे नहीं बता सकती।"

डॉकटर ने कहा, "जी हाँ।"

प्रिया अपने को सँभालते हुए संयत स्वर में बोली, "डॉक्टर आप मुझे बताइए प्लीज़, मैं सब सुन सकती हूँ।"

डॉक्टर ने कहा, "तुम्हें अपने को सम्भालना होगा तभी मैं बता सकती हूँ।"

प्रिया और भी सचेत हो गई और बोली, "आप बताइए, मैं सच सुन सकती हूँ।"

डॉक्टर ने कहा, "प्रिया तुम्हें ब्रेस्ट कैंसर है और तुम्हें जल्दी से जल्दी ऑपरेशन करवाना होगा नहीं तो तुम्हारी जान को ख़तरा है।"

प्रिया को बहुत ज़ोर का झटका लगा लेकिन प्रत्यक्ष में उसने अपने को संयत कर के डॉक्टर से कहा, "डॉक्टर मैं कब तक ऑपरेशन करवा सकती हूँ? कैंसर कौन से स्टेज में है?"

डॉक्टर ने कहा, "बीमारी एडवांस स्टेज में है आपको जल्दी से जल्दी ऑपरेशन करवा लेना चाहिए। जितना लेट करोगी ख़तरा बढ़ता ही जायेगा।"

प्रिया उदास मन से घर लौट आई, मन में कई तरह की शंकाएँ और प्रश्नों का सैलाब उठा, फिर भी उसने विवेक नहीं खोया और गर्म चाय का प्याला ले प्रश्नों के भँवर में गोते लगाने लगी। बहुत ही पसोपेश में थी कि यह सच प्रेम को कैसे बताए?

"क्या वह इसे सहजता से लेगा? उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी? वह काम छोड़ कर आ पायेगा? उसका शारीरिक सौंदर्य ख़त्म होने के बाद भी क्या वह उसे उतना ही प्यार करेगा? क्या उसका जीवन ऐसे ही सुखमय चलेगा या कैंसर रूपी तूफ़ान उसके जीवन की दशा-दिशा बदल देगा?" ऐसे ही प्रश्नों के चक्रव्यूह में उलझती उसकी आँख कब लग गई उसे पता ही नहीं चला, आँख तो तब खुली जब उसकी पड़ोसन शारदा ने दरवाज़े की घंटी बजाई। उठकर दरवाज़ा खोला तो देखा शारदा मुस्कराती हुई खड़ी थी। उसको उनींदा देखकर उसने पूछ ही लिया, "क्या हुआ तुम इस वक़्त सो रही थी, तबियत तो ठीक है न?"

उसने अपने को संयत कर उत्तर दिया, "हाँ मैं ठीक हूँ थोड़ा तबियत सुस्त है तो झपकी लग गई थी।"

शारदा ने कहा, "एक-दो दिन से तुम बाहर नहीं दिखी इसलिए तुम्हारा हाल-चाल जानने आ गई। सब ठीक है न?"

प्रिया ने उत्तर दिया, "हाँ सब ठीक है।" थोड़ी देर बैठ कर शारदा चली गई।

मन में फिर वही प्रश्न, जैसे उसके अस्तित्व को लीलने के लिए मुँह उठाए खड़े थे। बहुत अंतर्द्वंद्व के पश्चात प्रिया ने तय किया कि वह प्रेम को सच-सच बता देगी। वह उससे बहुत प्यार करता है; वह उसका इलाज करवाएगा और उसका ख़्याल रखेगा। वह उसे यूँ ही टूटने-बिखरने नहीं देगा। उसने अपने प्यार का आश्वासन कई-कई बार दोहराया है, वह उसका साथ अवश्य देगा। आज ही मैं उसे फोन करके सब सच-सच बता दूँगी।

प्रिया ने आकर प्रेम को फोन किया। प्रेम ने जब फोन उठाया तब भी प्रिया अपने आप से पूछ रही थी कि क्या उसे सच बताना चाहिए अभी क्योंकि वह बहुत दूर है, यह जानकर उसके दिल में क्या बीतेगी? इसी अंतरद्वंद्व में उलझी वह कुछ समय तक कुछ बोल नहीं पाई। कंठ अवरुद्ध हो रहा था, कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे? बताए या न बताए? अत्यधिक दुविधा में उलझी थी तभी प्रेम ने उधर से ’हेलो हेलो’ कहा . . . "क्या हुआ तुम कुछ बोल क्यों नहीं रही हो . . . जल्दी बताओ मुझे चिंता हो रही है।"

प्रेम की बेचैनी सुनकर प्रिया ने हिम्मत जुटा कर कहा, "प्रेम तुम शीघ्र वापस आ जाओ मुझे तुम्हारी बहुत ज़रूरत है।"

प्रेम ने पूछा, "ऐसा क्या हो गया तुमको जो मेरे आए बिना ठीक नहीं हो सकता?"

प्रिया ने अस्फुट शब्दों में कहा, "मुझे स्तन कैंसर है और अगर शीघ्रातिशीघ्र ऑपरेशन नहीं करवाया गया तो मेरी जान को ख़तरा है।"

उधर से प्रेम का कोई उत्तर न पाकर उसने हेलो . . . हेलो . . . हेलो कई बार कहा, "सुन रहे हो न प्रेम।"

प्रेम को प्रिया की कैंसर की बात सुनकर जैसे लकवा मार गया हो,  तुरंत कुछ उत्तर न दे सका।

प्रिया को लगा जैसे फोन कट गया हो और वह बार-बार रिसीवर को कान पर लगाकर देखती कि डायल टोन आ रही है या नहीं। डायल टोन आ रही थी इसलिए वह लगभग चिल्लाते हुए बोली, "हेलो . . . हेलो . . . हेलो प्रेम तुम सुन रहे हो न,  तुम उधर हो न। . . . कुछ तो बोलो प्रेम? क्या हुआ तुम ठीक तो हो न?"

बहुत मुश्किल से प्रेम ने अस्फुट शब्दों में इतना ही कहा, "ऐसा कैसे हो सकता है? देखता हूँ कि मैं क्या कर सकता हूँ? काम बहुत है, आ पाना बहुत मुश्किल है . . . " इतना कह कर उसने फोन काट दिया। 

काम बहुत है, आ पाना बहुत मुश्किल है??? ये शब्द प्रिया को ऐसे लगे जैसे किसी ने कान में गर्म पिघलता शीशा डाल दिया हो। वह छटपटा उठी कि क्या काम मेरी जान से भी ज़्यादा ज़रूरी है? प्रेम के कहे शब्द उसके दिलो-दिमाग़ में हथौड़े मार रहे थे, उसे विश्वास ही नहीं हो रहा कि उसका प्रेम ऐसा कह सकता है? उसने अपने मन को बार -बार समझाया कि अत्यधिक पीड़ा के कारण ऐसा बोल दिया होगा लेकिन जब मन शांत होगा उसे अपनी ग़लती का अहसास ज़रूर होगा। इसी उम्मीद में दिन-रात निकलने लगे,  वह प्रेम के फ़ोन का इंतज़ार करने लगी लेकिन इस घटना के हफ़्ते बाद भी जब प्रेम का कोई फोन नहीं आया, तब प्रिया को बहुत चिंता होने लगी कि वह वहाँ पर ठीक तो है न। उसने कई बार फोन मिलाया लेकिन प्रेम ने फोन नहीं उठाया। वह रोज़ कई बार फोन करती, मेल भेजती लेकिन कोई उत्तर नहीं मिलता। न जाने कैसे प्रेम ने एक दिन फोन उठाया तो उसने पूछा प्रेम तुम कैसे हो? कब आ रहे हो?

तब प्रेम ने ग़ुस्से से उत्तर दिया "मैं आकर क्या करूँगा, मेरा काम बहुत है, मेरा आ पाना बिलकुल सम्भव नहीं है। तुम अपना इलाज करवाओ और अपनी माँ के पास चली जाओ। मैं अभी नहीं आ पाऊँगा?"

प्रिया, प्रेम का उत्तर सुनकर अवाक्‌ रह गई, उसके मन को बहुत ज़ोर का धक्का लगा और वह गिरते-गिरते बची। शरीर काँपने लगा,  हाथ से रिसीवर छूट गया। दुःख और क्षोभ में वह कुछ बोल न सकी बस सोचने लगी कि उसका प्रेम यह क्या कह रहा है और क्यों कह रहा है? उसकी आँखों में अतीत की घटनाएँ चलचित्र की भाँति घूमने लगीं।

कैसे वे दोनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते समय मिले थे और प्रेम उससे मिलने के लिए कितना बेचैन रहता था। दोनों ने अपनी गहरी दोस्ती को आधार बनाकर ही तो प्रेम-विवाह किया था।

शादी के बाद मुन्नार की ख़ूबसूरत वादियों में हनीमून मनाने गए थे। वहाँ के हरे-भरे ख़ूबसूरत चाय बाग़ानों में बाँहों में बाँहें डाल हँसते-खिलखिलाते गुनगुनाते हुए चप्पा-चप्पा घूमे थे।

’इको पॉइंट' में जाकर एक दूसरे का नाम पुकारा था और ’आई लव यू' कहा था। अपने ही उच्चारण की प्रतिध्वनि सुन कर बच्चों-सा ख़ुश हुए थे और यहाँ की प्रकृति की ख़ूबसूरत वादियों में अपने प्यार की छाप जैसे हमेशा के लिए अंकित कर दी थी। झील के किनारे खड़े होकर न जाने कितने प्रेम से अभिसिक्त मुद्रा में चित्र खिंचवाए थे। हमारी ख़ुशी देख कर लोग अचम्भित हो हमारी ओर देखते और सोचते "यह नव-विवाहित जोड़ा कितना ख़ुश है जैसे विश्व विजय करके लौटा हो"।

और सच ही तो था ’अपने प्यार को हमेशा के लिए पा जाना किसी विश्व विजय से कम तो नहीं होता’।

दोनों की जोड़ी देख कर लोग कहते ’ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। कितना प्यार है दोनों के बीच, दोनों कितना एक दूसरे का ख्याल रखते हैं’?

प्रेम ने ही उससे कहा था कि तुम किसी और की नौकरी नहीं करके सिर्फ़ मेरी ख़ुशियों का ख़्याल रखना, मैं कमाऊँगा और तुम घर और मुझे सम्भालना। उसके कहने पर ही तो उसने नौकरी नहीं की लेकिन वह घर से ही ऑनलाइन काम करती थी और पर्याप्त कमा लेती थी ताकि वह आर्थिक रूप से भी अपना योगदान दे सके और प्रेम के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक दबाव न पड़े।

क्या यह वही प्रेम है? जो थका-हारा ऑफ़िस से आकर उसके उन्नत सुडौल उरोजों से शिशु की भाँति खेलता और कहता कि कितना सुकून मिलता है तुम्हारे वक्ष से लिपटकर सोना। मुझे कभी इस सुख से वंचित न करना और वह उसे आश्वस्त करती कि जीवित रहते ऐसा कभी नहीं होगा।

ज़िंदगी के संघर्षों से पराजित हो जब वह उसकी गोद में सर रखकर लेटता तब वह उसके बालों को सहलाती और वह उसके सीने से लग सुकून से सो जाता और हमेशा यही कहता कि तुम्हारे वक्ष से लगकर मुझे जीवन के हर संघर्ष से लड़ने की ऊर्जा प्राप्त होती है और हर समस्या का समाधान ढूँढ़ने की ताक़त भी . . . जब-जब तुम्हारे वक्ष पर सर रख कर सोया, ऐसा अहसास हुआ जैसे मासूम बच्चा अपनी माँ की गोद में सुकून से सोया हो और तुम अपने आँचल का वितान तान देती हो जैसे तुम मुझे संघर्षो के हर तूफ़ान से बचा लोगी। 

जब-जब मैंने थक-हार – पराजित और ख़ुद को असहाय महसूस करते हुए तुम्हारे सीने से लगकर बिलख कर रोना चाहा तब-तब तुम न जाने कैसे बिन बताए ही जान जाती हो और तुमने कभी मुझे रोने नही दिया; मेरे आँसुओं को अपने स्नेह चुम्बन से आँखों में ही सुखा दिया। तुम्हारे उन्नत उरोज मेरे लिए उत्थान-विजय का जैसे समुन्नत शिखर हों और मैं हिमालय की सबसे ऊँची चोटी एवरेस्ट पर विजय पताका फहराता हुआ विजेता अपने आप को समझता।

तुम एक ही समय में माँ, पत्नी, बहिन, प्रेमिका, हमजोली कैसे बन जाती हो?

प्रेम हमेशा यही कहा करता था, "मेघदूत की यक्षिणी सा तुम्हारा संगमरमरी अनुपातिक सुगठित देह सौंदर्य और तुम्हारे सुडौल उन्नत उरोज अप्रतिम हैं, अद्वितीय हैं। तुम रूप और प्रेम की देवी हो और मैं तुम्हारा प्रेम पुजारी। मैं तुम्हें कभी भी खोना नहीं चाहूँगा। तुम सिर्फ़ और सिर्फ़ मेरी हो और मेरे लिए ही ईश्वर ने तुम्हें तराशा है। अब तो ईश्वर को भी मेरे भाग्य पर रश्क होता होगा कि क्या यह अप्रतिम सौंदर्य की जीवंत मूर्ति उसी ने गढ़ी है?

"ओह प्रिया! मुझे ख़ुद पर बहुत गर्व है कि तुम मेरा प्यार हो और तुम-सा प्यार करने वाली औरत इस धरती पर दूसरी कोई नहीं है। तुमसे कितना कुछ पाता हूँ बदले में तुम्हें कुछ नहीं दे पाता हूँ . . . तुम्हारे अगाध स्नेह के समकक्ष ख़ुद को बहुत दरिद्र और बौना महसूस करता हूँ। मैं कई-कई जन्म लेकर भी तुम्हारे प्यार का ऋण नहीं चुका पाऊँगा प्रिये। अब तो बस एक ही इच्छा है कि मेरा अगला जन्म तुम्हारी कोख से हो ताकि मैं तुम्हारे अंतस के सम्पूर्ण अस्तित्व की यात्रा कर सकूँ, तुम्हें जान-समझ सकूँ तब शायद मैं तुम्हारा पुत्र बन कर तुम्हारे ऋण को चुका सकूँ मेरी प्रिया!"

कितनी देर तक वह अचेतावस्था में सोचती रही . . . अतीत की समग्र सुखद स्मृतियाँ चलचित्र की तरह चलती रहीं और फिर एक बिंदु पर आकर उनका भी पटाक्षेप हो गया। वह अपने आँसुँओं को पोंछ कर सयंत हो उठ खड़ी हुई। उसका आत्मविश्वास जाग्रत हो गया और उसने मन को दृढ़ करके संकल्प लिया कि वह अपनी इस परिस्थिति से अवश्य लड़ेगी। उसने अपनी बहुत ही गहरी सहेली से अपनी समस्या बता कर मदद माँगी और वह तैयार भी हो गई।

डॉक्टर ने ऑपरेशन की तारीख़ बता दी थी। प्रिया मानसिक रूप से अपने को इस ऑपरेशन के लिए तैयार कर रही थी। ऑपरेशन की पूर्व संध्या पर एक बार वह दर्पण के सामने खड़ी होकर निर्विकार, मूर्तिवत अपने नग्न स्तनों के सौंदर्य को निहारा और अतीत का प्रेम पगे शब्दों का संगीत उसके कानों में गूँजा और फिर वह प्रेम संगीत धीरे-धीरे तिरोहित होने लगा बस एक क्षीण-सी उम्मीद की रेखा बची कि शायद तुम अभी भी अपने सीने से लगा कर ढाढ़स बँधा कर कह दोगे "तुम्हें कुछ नहीं होगा, मैं हूँ न, मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूँगा।" . . . लेकिन यह उसके मन का भ्रम ही था। . . . ऐसा कुछ न होना था न कुछ हुआ . . . उसका संयम टूट रहा था . . . लेकिन तुम्हारा टका-सा जवाब याद आ कर कानों में पिघलता शीशा पड़ने जैसी असह्य पीड़ा दे रहा था और आँखों से अविरल अश्रु बह रहे थे। थोड़े समय तक वह रोती रही फिर उसने अपने आसुँओं को पोंछ डाला और अपने मन को दृढ़ता से समझाया मैंने कि "जिस देह सौंदर्य से तुम्हें प्यार था वो अब मेरे पास कहाँ बचा है . . . वो तो खंडित हो चुका है, कल ऑपरेशन के बाद मेरा एक स्तन हमेशा-हमेशा के लिए ख़त्म हो जायेगा और साथ ही नारी सौंदर्य भी, मैं सौंदर्य की,  प्रेम की देवी नहीं रहूँगी। मेरे अस्तित्व की खुदाई में मेरा अंग-भंग हो जायेगा या यह भी हो सकता है मेरा अस्तित्व ही मिट जाए। अब तुम मेरे देह सौंदर्य पर प्यार के कशीदे कैसे काढ़ोगे? क्योंकि तुम्हारे लिए मेरे उन्नत उरोज ही सब कुछ थे और मेरा अस्तित्व भी तभी तक था। जो सौंदर्य की यक्षिणी तुम्हारे मन में बसी थी उसे तो ईश्वर ने खंडित कर दिया लेकिन मेरे मन में जीने की अदम्य लालसा अभी भी बाक़ी है। मैं अपना अस्तित्व इतनी आसानी से कभी भी नहीं खो सकती। मैं सिर्फ़ तुम्हारी प्रेमिका ही नहीं बल्कि मैं वह आदिशक्ति हूँ जिस शक्ति के समक्ष त्रिदेव भी पराजित हो शिशु बन गए थे और मेरी क्षमा और दया के बिना वो भी ईशरत्व प्राप्त नहीं कर सके थे। मेरा सौंर्दय दीदारगंज की यक्षिणी-सा खंडित ही सही पर मैं युग-युगों तक अपनी अदम्य जिजीविषा को कभी मिटने नहीं दूँगी। शक्ति में समाहित हुए बिना तो शिव भी शव के समान हैं और सत्य रहित शिव कभी भी सुन्दरम् नहीं बन सकता। क्या हुआ अगर तुम और तुम्हारा छद्म प्रेम मेरे साथ नहीं है।मैं शक्ति पुंज हूँ और मैं अपने अस्तित्व को यूँ ही टूटने, बिखरने और मिटने नहीं दूँगी।

हाँ! मैं स्तनहीन औरत हूँ पर अभी तक मैं ज़िन्दा हूँ और ज़िन्दा रहूँगी।

1 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कहानी
गीत-नवगीत
कविता
कविता - क्षणिका
कविता - हाइकु
कविता-ताँका
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें