क्या है?

27-10-2018

सुनो!
हवा ने
एक दिन
मेरे कान उमेठे;
मैंने यूँ ही पूछा – ‘क्या है?’
उत्तर मिला – ‘प्यार’.

दूसरे दिन
एक फूल ने
मेरा गाल थपथपाया;
मैंने चौंक कर पूछा – ‘क्या है?’
उत्तर मिला – ‘प्यार’.

तीसरे दिन
बिजलियों ने
मेरे होंठ छुए;
मैंने सहम कर पूछा – ‘क्या है?’
उत्तर मिला – ‘प्यार’.

चौथे दिन
मौसम ने
मुझे बाँहों में दबोच लिया;
मैंने गुस्से में पूछा – ‘क्या है?’
उत्तर मिला – ‘प्यार’.

पाँचवें दिन
इंद्रधनुष
मेरे आँचल में बँधा गया;
मैंने संकोचपूर्वक पूछा – ‘क्या है?’
उत्तर मिला – ‘प्यार’.

छठे दिन
मेरी गोद में
सूरज था;
मैंने विवश होकर पूछा – ‘क्या है?’
उत्तर मिला – ‘प्यार’.

सातवें दिन
मुझे तश्तरी में
परोसा गया था
मैंने कराहते हुए पूछा – ‘क्या है?’

एक उत्तर
मेरे मांस के
टुकड़े को
दांतों तले चीथता हुआ
किचकिचाया – ‘प्यार’।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

पुस्तक समीक्षा
कविता
ललित निबन्ध
दोहे
सांस्कृतिक आलेख
स्मृति लेख
साहित्यिक आलेख
पुस्तक चर्चा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में