ये हम ही थे . . . 

15-12-2021

ये हम ही थे . . . 

डॉ. पुनीता जैन (अंक: 195, दिसंबर द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

शब्द /जंगल के हरे भरे पेड़ थे
जड़ें थी जिनकी गहरी /पत्तियाँ हरी-भरी 
फल-फूल से लदी
 
ये हमारी ही जमातें थी
जिसने काट दी शाखाएँ/ तने /जड़ें/
जलाया ले जाकर उन्हें
शहर के बीचोंबीच
 
घिसा और बनाया नुकीला
तैयार किया युद्ध के शस्त्र की तरह
 
यह हमारी ही जमातें थी
जिसने हरे-भरे शब्दों को
बदल दिया तीर-भाले में
 
ये हमारी ही जमातें थी
जिन्होंने दिखाया भय /आक्रांताओं का . . . 
शब्दों के उपवन / जो सूखने को तैयार नहीं थे/
भय से सूख गये वे/ जले /और
करने लगे हथियारों संग हमजोली . . . 
 
ये हमारी ही जमातें थीं
जिसने खोदी अपनी ही जमातों की जड़ें . . . 
शब्दों में भर भरकर गहरे विष . . . 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें