तालाबन्दी - 4
डॉ. महेश आलोकचाहता हूँ कि यह उम्मीद आज ही घटित हो
साबुन से हाथ धोते हुए बीस सेकेन्ड्स
की गिनती न करनी पड़े
भले ही हाथ धोने में बीस सेकेन्ड्स से ज़्यादा का समय लगे
यह पछतावा न हो कि मैंने उसे स्पर्श कर गुनाह कर दिया
मैंने कहीं पढ़ा है कि जब तक पछतावा रहता है
गुनाह जीवित रहता है
पत्नी आज इतनी स्वादिष्ट खीर बनाए
कि मेरे खाने के पहले चन्द्रमा उसमें डुबकी लगाकर कहे
कि आज तुम्हारी पत्नी का हाथ
तुमसे पहले मैं चूमूँगा
सुबह सुबह सूरज खिड़की पर उतरकर कहे
कि देखो मैं जीवित हूँ और तुम्हारे लिए
मेरा कोई दूसरा संस्करण आकाश में
उपलब्ध नहीं है
कितना अच्छा हो कि किसी भूखे को
मैं भूखा हूँ इस बात को छिपाने के लिए यह न कहना पड़े
कि वह नवरात्र का व्रत रखे हुए है
मैं डरा हुआ नहीं हूँ यह उतना ही सच हो
जितना यह कि आज मंगलवार नहीं
सोमवार है
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- इस रास्ते से देश अपने घर लौट रहा है
- इस व्यवस्था की ऐसी की तैसी
- एक अच्छा दिन
- तालाबन्दी - 1
- तालाबन्दी - 2
- तालाबन्दी - 3
- तालाबन्दी - 4
- तुमसे मिल कर ख़ुशी मिली है
- परदा
- मेरा बेटा बड़ा हो रहा है
- मैं कविता में मनुष्य बना रहा हूँ
- रूपक
- रेल पटरी पर कान लगाकर सुनो
- लौटते हैं अपने युवा दिनों की तरफ़
- विस्मरण
- शहद
- शुक्रिया
- शैतानी दिमाग़ के विपक्ष में खड़ा हूँ
- विडियो
-
- ऑडियो
-