एक अच्छा दिन
डॉ. महेश आलोककैसा होना चाहिये अच्छा दिन
कि सब कुछ अच्छा हो
एक दिन
उमस भरा तो क़तई नहीं
चिपचिपाहट वाली त्वचा से पूरा कमरा
तनाव से भर उठता है
दुख को दूर रखने का कोई नुस्खा
ईजाद हो जाए एक दिन
एक दिन जब कोई दुर्घटना
न हो किसी सड़क पर
कोई स्त्री गुज़र जाये सड़क से
लता मंगेश्कर का कोई पुराना गीत
गुनगुनाते हुए
कश्मीर में गुलाब पूरी
निर्भयता से खिलें एक दिन
एक प्रेम कविता जैसा दिन
खुल रहा हो सूरज की आत्मा में
तमाम ग़लतफ़हमियाँ दूर हो जाएँ
एक दिन
एक अच्छा दिन ऐसा हो कि
कोई फूल न तोड़ा जाए किसी पेड़ से
किसी ईश्वर पर चढ़ाने के लिये
कि कोई चींटी न आए किसी जूते के नीचे
चन्द्रमा अपना जन्म दिन
मनाए सूरज के घर
एक अच्छा दिन ऐसा हो कि
असंभव भी संभव हो
एक दिन
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- इस रास्ते से देश अपने घर लौट रहा है
- इस व्यवस्था की ऐसी की तैसी
- एक अच्छा दिन
- तालाबन्दी - 1
- तालाबन्दी - 2
- तालाबन्दी - 3
- तालाबन्दी - 4
- तुमसे मिल कर ख़ुशी मिली है
- परदा
- मेरा बेटा बड़ा हो रहा है
- मैं कविता में मनुष्य बना रहा हूँ
- रूपक
- रेल पटरी पर कान लगाकर सुनो
- लौटते हैं अपने युवा दिनों की तरफ़
- विस्मरण
- शहद
- शुक्रिया
- शैतानी दिमाग़ के विपक्ष में खड़ा हूँ
- विडियो
-
- ऑडियो
-