मुस्कुरा दो एक बार

20-03-2014

मुस्कुरा दो एक बार

डॉ. रेणुका शर्मा

मुस्कुरा दो एक बार,
क्यों हो? समुद्र किनारे बिखरे मोतियों से अकेले,
अनमने सपनों से,
मुस्कुरा दो एक बार, अपनेपन से
भर लो इन सीपियों के प्यालों को, अपने अरमानों से,
रीत जायेगा रीतापन,
भर लो जीवन को, ख़ुशियों के ख़ज़ानों से,
जी लो हर पल, बीत जाएगा यूँ ही,
ये काम, भाग दौड़, ला देगा यूँ ही तुम्हें भी,
बीते कल की क़तार में ला खड़ा।
तब सोचोगे, कितना सुन्दर
यहाँ संसार फैला है पड़ा,
क्यों हो? समुद्र किनारे बिखरे मोतियों से अकेले,
अनमने सपनों से
मुस्कुरा दो एक बार, अपनेपन से।
भर लो, इन सीपियों के प्यालों को, अपने अरमानों से।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें