अथ से अभी तक
डॉ. अमिता शर्माअथ से अभी तक जो जैसा मिला
सर माथे ले कर के जीते रहे
विधाता की झोली सुदामा भी हो गयी
बन गए कान्हा सीते रहे
गिला है न शिकवा ज़माने से कोई
तक़दीर से भी तक़ाज़ा नहीं
जीना कही जब ज़हर भी हुआ
बन गए मीरा पीते रहे
इन्द्रधनुष ले के कुरुक्षेत्र पहुँचे
सत्ता से सत्ता की देखी लड़ाई
सिंहासन से चस्पा वफ़ादारी देखी
विदुरों के तरकश रीते रहे
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- सामाजिक आलेख
- कविता
-
- अथ से अभी तक
- आज फिर बाहर चाँदी बिछी है
- नए साल को
- बबूल एक शाश्वत सत्य है
- मेरी हक़ूमत हैरान है पहले भी परेशान थी अब भी परेशान है
- मेरे गाँव के घर का द्वार
- शास्त्र पर सम्वाद जो चाहा
- संवादों पे साँकल
- समूची धरा बिन ये अंबर अधूरा है
- सिंहासन सो रहा है
- हम भी होली खेलते जो होते अपने देश
- ज़िन्दगी
- ज़िन्दगी-ज़िन्दगी
- विडियो
-
- ऑडियो
-