अथ से अभी तक

30-12-2014

अथ से अभी तक

डॉ. अमिता शर्मा

अथ से अभी तक जो जैसा मिला
सर माथे ले कर के जीते रहे
विधाता की झोली सुदामा भी हो गयी
बन गए कान्हा सीते रहे
 
गिला है न शिकवा ज़माने से कोई
तक़दीर से भी तक़ाज़ा नहीं
जीना कही जब ज़हर भी हुआ
बन गए मीरा पीते रहे
 
इन्द्रधनुष ले के कुरुक्षेत्र पहुँचे
सत्ता से सत्ता की देखी लड़ाई
सिंहासन से चस्पा वफ़ादारी देखी
विदुरों के तरकश रीते रहे

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें