आज फिर बाहर चाँदी बिछी है

01-04-2015

आज फिर बाहर चाँदी बिछी है

डॉ. अमिता शर्मा

आज फिर बाहर चाँदी बिछी है
आज फिर बिखरी धवल सी हँसी है
फिर से मुझे इस मफ़लर ने गर्माया है
नज़ारा वो सारा नज़र फिर से आया है
सब याद आया है
माँ का लिहाफ़ में सिमट के आना
फिर से वो ऊन के गोले बनाना
फँदे के ऊपर फँदे ही फँदे
सिलाइयाँ उलझाना सिलाइयाँ सुलझाना
सब याद आया है
हर सिलाई पर हाथों से मापते जाना
हर सिलाई पर हल्के से खींचते जाना
रजाई में सभी का लिपटते चले आना
रजाई घटाना रजाई बढ़ाना
कोने दबाना वो कोने उठाना
सब याद आया है
मूँगफली गज्जक की पंजीरी की महक
तरानों फ़सानों की चहक चहक
सब याद आया है
अचानक छुटकू का खिल-खिल खिलाना
शरारती हो ऊन उठा भाग जाना
माँ का हाँफना पीछे पीछे
पूरे घर का चक्कर लगाना
कमरे का हँसी से गले तक नहाना
सब याद आया है
माँ, सभी कुछ याद है
अच्छे से याद है
फिर वही मफ़लर पहना आज है
तुम नहीं हो
तुम्हारे वो चार दिन चार पहर पास है मेरे
तुम्हारा प्यार, तुम्हारा दुलार, 
गरमा रहा है सर्द उच्छ्वास मेरे
आज फिर बाहर चाँदी बिछी है
आज फिर बिखरी धवल सी हँसी है
फिर मुझे इस मफ़लर ने गर्माया है
माँ तेरा दुलार बहुत याद आया है
बहुत बहुत बहुत याद आया है . . . 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें