आज उन्हीं शब्दों को मेरी क़लम गीत कर के लाई है

01-08-2009

आज उन्हीं शब्दों को मेरी क़लम गीत कर के लाई है

स्व. राकेश खण्डेलवाल

 

शब्दकोश के जिन शब्दों ने अधर तुम्हारे चूम लिये थे
आज उन्हीं शब्दों को मेरी क़लम गीत कर के लाई है
 
रंग तुम्हारे मन का बिखरा उपवन के सारे फूलों पर
जलतरंग बन चाल तुम्हारी अंकित सरिता के कूलों पर
उँगली के इंगित से जागीं सावन की मदमस्त मल्हारें
हर मौसम में पैगें लेतीं चढ़ी हवाओं के झूलों पर
 
शब्द शब्द की अनुभूति में व्याप्त तुम्हीं हो मधुर कल्पने
ढाई अक्षर पढ़ा तुम्हीं ने ज्योति ज्ञान की बिखराई है
 
तुमसे पा उनवान, ग़ज़ल की महफ़िल में कोयलिया चहकी
तप्त कपोलों की अरुणाई से पलाश की बग़िया दहकी
नयनसुधा की कुछ बूँदों का जो पाया है स्पर्श सुकोमल
बिसरा कर अपने गतिक्रम को साँस साँस है बहकी बहकी
 
जब बहार ने उपवन में आ अपना घूँघट ज़रा हटाया
पता चला उसका चेहरा भी सिर्फ़ तुम्हारी परछाईं है
 
स्वर का कम्पन छू नदिया की धारा लेती है अँगड़ाई
पग चुम्बन के लिये आतुरा हो, दुलहन बनती अँगनाई
चितवन से विचलित होते हैं विधि के नियम कई प्रतिपादित
चिकुरों से ले रात कालिमा, दॄष्टि दिवस को दे तरुणाई
 
महकी हुई हवानों ने जब अपना अस्तर आकर खोला
तब मालूम हुआ है ख़ुश्बू तुमसे ले उधार आई हैं
 
मीनाक्षी से एलोरा तक चित्र शिल्प जितने, तुमसे ही
मौसम की गतिविधियों का जो कारण रहा, रहा तुमसे ही
तुमही तो कविता, कविता में ग़ज़लें नज़्म सभी हैं तुमसे
जितने छलके गीतकलश से, गीत रहे वे सब तुमसे ही
 
संध्या ने दिन की पुस्तक के पन्ने पढ़ते हुए बताया
जितनी भी गाथायें संचित, सब तुम ही ने लिखवाईं हैं

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

गीत-नवगीत
कविता - क्षणिका
कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में