इबारत

स्व. राकेश खण्डेलवाल (अंक: 240, नवम्बर प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 
थाम पाये नहीं बोझ इक शब्द का, 
रह गये ये अधर थरथराते हुए
स्वर थे असमर्थ कुछ भी नहीं कह सके, 
कंठ में ही रहे हिचकिचाते हुए
पढ़ने वाला मिला ही नहीं कोई भी, 
थीं इबारत हृदय पर लिखी जो हुई
भाव नयनों के विस्तार में खो गये 
तारकों की तरह झिलमिलाते हुए

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

गीत-नवगीत
कविता - क्षणिका
कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में