बादलों के बीच

25-06-2017

बादलों के बीच

बृज राज किशोर 'राहगीर'

बादलों के बीच
बनते और मिटते हैं
नज़ारे।

कोई अगोचर
चित्र रचती है अनोखे
और आँखें देखती हैं
खोलकर
मन के झरोखे

भाव के अनुरूप 
ढलते जा रहे हैं
रूप सारे।

एक बादल ही कहें क्या
सभी कुछ 
तुमने रचा है
तुम्हीं हो व्यापक चराचर
क्या भला
तुमसे बचा है 

किस तरह तारीफ़ में
तेरी कहें कुछ
सृजनहारे।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें