वो प्यार है मेरा
दीपकक्यों याद करूँ मैं उन यादों को,
जिसकी याद में मैं नहीं रहा।
क्यों बात करूँ उसके बारे में,
जिसके पास मुझसे बातें करने का
तनिक भी समय नहीं।
क्या फिर प्यार एकदम नहीं?
नींद, होश और ना जाने क्या-क्या उड़ जाते हैं!
हाँ, यह बात तो है कि,
वो दिल है मेरा
मेरे धड़कन में रहती है।
हाँ, वो याद है मेरी
वो मेरे यादों में रहती है।
हाँ, सुनाई देती है उसकी आवाज़
वो मेरे इर्द-गिर्द में रहती है।
हाँ, वो पसंद है मेरी
वो मेरे रग-रग में रहती है।
और अंत में सिर्फ़ यही कह सकूँगा–
हाँ, वो प्यार है मेरा
वो मेरे दिलो-दिमाग़ में रहती है।
1 टिप्पणियाँ
-
वाह! बहुत बढ़िया।