कौन बोलता है

15-04-2022

कौन बोलता है

दीपक (अंक: 203, अप्रैल द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

कौन बोलता है
तुम शांत हो
कौन बोलता है
तुम ठण्ड हो
कौन बोलता है
तुम कम बोलती हो
कौन बोलता है
तुम्हें समझ लिया

 
आज सुबह बहुत ठंड थी
तो आग के नज़दीक गया
और
अभी तुम्हारे पास बैठा हूँ
जानती हो . . .? 
मुझे आग में तुम्हारी रूप दिखाई दिया
एक वाक्य में कहें तो
तुम वो महाकाव्य हो
जिसे शब्दों से कम
आँखों से ज़्यादा बोलना आता है
क्योंकि, 
तुम्हारी आँखों में
एक अग्नि चमक है! 

1 टिप्पणियाँ

  • ..
    13 Apr, 2022 01:06 PM

    बहुत ही सुंदर।

कृपया टिप्पणी दें