पानी आज बचाओ
डॉ. उमेश चन्द्र सिरसवारी
पानी बिन सब सून, 
पानी आज बचाओ। 
पानी है तो कल है, 
सबको ये समझाओ। 
 
जो पानी ख़ूब बहाओगे, 
फल-फूल कहाँ से पाओगे। 
जीवन कठिन हो जाएगा, 
जल-जंगल आज बचाओ। 
 
पानी है अनमोल बड़ा, 
न पानी व्यर्थ बहाओ। 
पानी से मिलता जीवन, 
यह घर-घर में समझाओ। 
यदि पानी ख़ूब बहाओगे, 
सब्ज़ियाँ कहाँ से लाओगे।
