बिटिया मेरी है फुलवारी

01-06-2019

बिटिया मेरी है फुलवारी

डॉ. उमेश चन्द्र सिरसवारी

बिटिया मेरी सबसे न्यारी,
मेरे आँगन की, है फुलवारी।
जब मैं घर में आता हूँ,
भर किलकारी हँसती है।
लाना मुझको छोटी गुड़िया,
झट गोदी आ जाती है।
खिल उठता है घर-आँगन,
जब उछल-उछलकर चलती है।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सामाजिक आलेख
बाल साहित्य कविता
किशोर साहित्य कविता
पुस्तक समीक्षा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें