जन्मदिन मेरा आया
डॉ. उमेश चन्द्र सिरसवारीजन्मदिन मेरा आया है,
मम्मी ने घर को सजाया है।
भैया ने मुझको दुलराया,
दीदी ने उपहार दिलाया है।
पापा भी घर को आएँगे,
उपहार बहुत से लाएँगे।
बाबा ने मुझको प्यार किया,
जुग-जुग जियो गुड़िया रानी,
सबने मिल आशीर्वाद दिया।