न वापसी है जहाँ से वहाँ हैं सब के सब
द्विजेन्द्र ’द्विज’न वापसी है जहाँ से वहाँ हैं सब के सब
ज़मीं पे रह के ज़मीं पर कहाँ हैं सब के सब
कोई भी अब तो किसी की मुख़ाल्फ़त में नहीं
अब एक-दूसरे के राज़दाँ हैं सब के सब
क़दम-कदम पे अँधेरे सवाल करते हैं
ये कैसे नूर का तर्ज़े-बयाँ हैं सब के सब
वो बोलते हैं मगर बात रख नहीं पाते
ज़बान रखते हैं पर बेज़बाँ हैं सब के सब
सुई के गिरने की आहट से गूँज उठते हैं
गिरफ़्त-ए-खौफ़ में ख़ाली मकाँ हैं सब के सब
झुकाए सर जो खड़े हैं ख़िलाफ़ ज़ुल्मों के
‘द्विज’,ऐसा लगता है वो बेज़बाँ हैं सब के सब
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
 - 
              
- अश्क़ बन कर जो छलकती रही मिट्टी मेरी
 - आइने कितने यहाँ टूट चुके हैं अब तक
 - कटे थे कल जो यहाँ जंगलों की भाषा में
 - जाने कितने ही उजालों का दहन होता है
 - जो पल कर आस्तीनों में हमारी हमको डसते हैं
 - देख, ऐसे सवाल रहने दे
 - न वापसी है जहाँ से वहाँ हैं सब के सब
 - नये साल में
 - पृष्ठ तो इतिहास के जन-जन को दिखलाए गए
 - बेशक बचा हुआ कोई भी उसका पर न था
 - यह उजाला तो नहीं ‘तम’ को मिटाने वाला
 - ये कौन छोड़ गया इस पे ख़ामियाँ अपनी
 - सामने काली अँधेरी रात गुर्राती रही
 - हुज़ूर, आप तो जा पहुँचे आसमानों में
 - ज़ेह्न में और कोई डर नहीं रहने देता
 
 - विडियो
 - 
              
 - ऑडियो
 -