बेशक बचा हुआ कोई भी उसका पर न था

03-05-2012

बेशक बचा हुआ कोई भी उसका पर न था

द्विजेन्द्र ’द्विज’

 

बेशक बचा हुआ कोई भी उसका पर न था
हिम्मत थी हौसला था परिन्दे को डर न था
 
धड़ से कटा के घूमते हैं आज हम जिसे
झुकता कभी ये झूठ के पैरों पे सर न था
 
क़दमों की धूल चाट के छूना था आसमान
थे हम भी बाहुनर मगर ऐसा हुनर न था
 
भूला सहर का शाम को लौटा तो था मगर
जाता कहाँ वो घर में कभी मुन्तज़र न था
 
सूरज का एहतिराम किया उसने उम्र भर
जिसका कहीं भी धूप की बस्ती में घर न था
 
उसने हमें मिटाने को माँगी ज़रूर थी
यह और बात है कि दुआ में असर न था
 
मंज़िल हमारी ख़त्म हुई उस मुक़ाम पर
सहरा की रेत थी जहाँ कोई शजर न था

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें