देख, ऐसे सवाल रहने दे
द्विजेन्द्र ’द्विज’देख, ऐसे सवाल रहने दे
बेघरों का ख़याल रहने दे
तेरी उनकी बराबरी कैसी
तू उन्हें तंग हाल रहने दे
उनके होने का कुछ भरम तो रहे
उनपे इतनी तो खाल रहने दे
मछलियाँ कब चढ़ी हैं पेड़ों पर
अपना नदिया में जाल रहने दे
क्या ज़रूरत यहाँ उजाले की
छोड़, अपनी मशाल रहने दे
भूल जाएँ न तेरे बिन जीना
बस्तियों में वबाल रहने दे
काट मत दे रहा है आम ये पेड़
और दो -चार साल रहने दे
जिसको चाहे ख़रीद सकता है
अपने खीसे में माल रहने दे
वो तुझे आईना दिखाएगा ?
उसकी इतनी मज़ाल, रहने दे
काम आएँगे सौदेबाज़ी में
साथ अपने दलाल रहने दे
छोड़ ख़रगोश की छलाँगों को
अपनी कछुए -सी चाल रहने दे
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- अश्क़ बन कर जो छलकती रही मिट्टी मेरी
- आइने कितने यहाँ टूट चुके हैं अब तक
- कटे थे कल जो यहाँ जंगलों की भाषा में
- जाने कितने ही उजालों का दहन होता है
- जो पल कर आस्तीनों में हमारी हमको डसते हैं
- देख, ऐसे सवाल रहने दे
- न वापसी है जहाँ से वहाँ हैं सब के सब
- नये साल में
- पृष्ठ तो इतिहास के जन-जन को दिखलाए गए
- बेशक बचा हुआ कोई भी उसका पर न था
- यह उजाला तो नहीं ‘तम’ को मिटाने वाला
- ये कौन छोड़ गया इस पे ख़ामियाँ अपनी
- सामने काली अँधेरी रात गुर्राती रही
- हुज़ूर, आप तो जा पहुँचे आसमानों में
- ज़ेह्न में और कोई डर नहीं रहने देता
- विडियो
-
- ऑडियो
-