हो गए केवट के श्रीराम
हनुमान गोपकेवट को बुलाकर बोले श्रीराम,
गंगा पार करो हमें, तो हो कुछ काम।
केवट देख राम को, मन ही मन मुसकाया,
कुछ सकुचाया फिर मन के भाव बताया।
बोला केवट, भेद तुम्हारा मैं तो जानूँ,
चरणों में जादू टोना, ऐसा भी मैं मानूँ।
सुनी तुम्हारे चरणों की ख़ूब कहानी,
पत्थर की शिला हुई थी सुंदर सयानी।
नैया मेरी, परिवार की पालन हारी,
इससे ही चलती प्रभु रोज़ी हमारी।
नैया जो नारी हुई अनर्थ हो जायेगा,
जीवन मेरा तो व्यर्थ हो जायेगा।
हाँ उपाय मन में है इक आया,
धोकर चरण देखूँ क्या है माया।
चरण रज पीकर जो मैं बच जाऊँगा,
प्रभु गंगा पर तुम्हें कराऊँगा।
मुस्का कर बोले फिर भगवान,
करो वही जिससे ना हो नुक़सान।
कठवत मँगाओ, चरण तुम पखारो,
हो रहा विलंब, अब पार हमें उतारो।
प्रेम लिए मन में, केवट चरण पखारन लागा,
कर्म फल मिला उसे, भाग उसका था जागा।
चरण रज पीकर पितरों को जब तार दिया,
लखन राम सिया को उसने गंगा पार किया।
गंगा पर उतरकर, खड़े हुए रघुवीर,
गुह लखन सीता सहित रहे कुछ गंभीर,
केवट उतर कर करने लगा जब प्रणाम,
देने को कुछ भी नहीं, सकुचाए भगवान।
सीता ने मुँदरी तब प्रभु को थमाई,
देने लगे प्रभु, केवट को उतराई।
केवट की आंखों में जल भर आया,
मन का भाव प्रभु को कह सुनाया।
नाथ आज मैं क्या नहीं पाया,
दोष दरिद्रता सब तुमने मिटाया ।
बहुत समय करता रहा मैं मज़दूरी,
विधाता ने आज दे दी पूरी मजूरी ।
बहुत समझाए केवट को भगवान,
केवट ने नहीं लिया जब कुछ दाम।
देकर अविरल भक्ति का वरदान,
हो गए केवट के श्री राम।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- आख़िर इंसान क्या करे?
- ऐ ज़िंदगी थोड़ी ठहर जा!
- किताबें बोलती हैं
- कुछ पल की ये ज़िंदगानी!
- जो बीत गए वो दिन भी अच्छे थे
- धर्म युद्ध था पर धर्म कहाँ था?
- भरत का संन्यास!
- मीठी वाणी बोलो
- मैं इंसान हूँ!
- मैं कवि हूँ कविता गाऊँगा
- मैं धरती पुत्र किसान हूँ
- ये समय की कैसी आहट है!
- रावण-दहन
- शांति दूत बने जब भगवान!
- सीता की व्यथा!
- हो गए केवट के श्रीराम
- क़लम तुम्हें सच कहना होगा
- विडियो
-
- ऑडियो
-