एक लम्बी बारिश

22-02-2014

एक लम्बी बारिश

सुनील गज्जाणी

 

झूमता, 
गाता, 
नाचता, 
वो बूढ़ा लोगों की परवाह किए बिना
जनता घूर घूर देखती उसे
पगला गया, 
मति मारी गई
कहते गली मोहल्ले वाले उसे
बे-परवाह मस्त अपनी ही धुन में
सड़कों पे भरे पानी में काग़ज़ की नाव चलाता
भरे गड्ढों में उछल-कूद
अठखेलियाँ करता
मानो, बचपना ले आयी उसका
एक लम्बी बारिश

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें