तुमसे तो नाग ही अच्छा
जो डस लेता है,
वक़्त आते ही ज़हर अपना
उगल देता है,
उसकी पहचान है अच्छी
हर कोई देख के सम्हल तो लेता है
तुम तो नाग से गये-गुजरे हो
ज़हर लिए फिरते हो
मोर बने नाचते हो
डस लेने का साहस नहीं
‘पाले’ की तरह पड़ते हो
पाल पड़ने का भी एक 
मौसम होता है
तुम तो इस धर्म का भी 
नहीं संवरण कर पाते -
किस जात के हो और 
किन लोगों के बीच रहते हो
अरे अपनी पहचान तो
ठीक से बनाओ
नाग की तरह डसना है
तो नाग ही कहलाओ।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
स्मृति लेख
कविता - हाइकु
कहानी
सामाजिक आलेख
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में