खिंचाव

08-06-2016

समाजसेवी मित्र के साथ एक दिन मुझे वृद्धाश्रम जाना हुआ जैसे ही हमारी कार उस परिसर में जाकर ठहरी, सभी वृद्धाएँ एक साथ अपने-अपने कमरों से बाहर आकर, हाथ जोड़कर खड़ी हो गईं। मुझे, ये अच्छा नहीं लगा। मैंने एक वृद्धा के पास जाकर, नमस्कार करके कहा - माँ, हमें हाथ मत जोड़ो! हम सब तो आपके बेटों जैसे हैं। ये सुनकर एक वृद्धा ने कहा- "अरे, आप अपने को बेटों जैसा मत कहो, आप सब तो अच्छे इंसान हैं। आप सब ने हमें कम से कम आश्रय तो दे रखा है हम सब पर बहुत बड़ा उपकार है आप सभी का। बताओ, बताओ फिर आप हमारे बेटों जैसे कैसे हो सकते हैं?"

अचानक उस बूढ़ी अम्मा ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे अपने कमरे में ले गई फिर अपने तख्ते पर बिठाकर, कुछ चावल के फूलें खाने को देने लगी। वो मेरे चेहरे, मेरी आँखों में कुछ ढूँढने का प्रयास कर रही थी पर मैं समझ नहीं पा रहा था। जब हम वापस चलने को हुए तो ना जाने क्यों मेरा मन पीछे मुड़-मुड़कर उसे देखना चाह रहा था और मैं एक खिंचाब सा अनुभव कर रहा था....

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें