ख़त्म हुई वोटिंग नतीजों का इंतज़ार
संजय एम. तराणेकर
महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार,
ख़त्म हुई वोटिंग अब नतीजों का सबको इंतज़ार।
दावा कर रहे संजय राऊत कहीं हो जाए ना आउट,
उड़न खटोले में उड़ रहे नाना पटोले को नहीं डाउट!
पवार का भी आख़िरी चुनाव हो जाएगा यही पड़ाव।
महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार,
ख़त्म हुई वोटिंग अब नतीजों का सबको इंतज़ार।
अजित दादा को इंतज़ार सत्ता मिलेगी आधा-आधा,
एकनाथ शिंदे कहे हमको भी चाहिए सबसे ज़्यादा!
भाजपा कहे हम एक हैं तो सेफ़ हैं देवेंद्र भी जेक हैं।
महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार,
ख़त्म हुई वोटिंग अब नतीजों का सबको इंतज़ार।
कांग्रेस कहे सत्ता के साथ हैं हेमंत सोरेन में बात है,
भाजपा बोली दुर्गा और चंपई में ज़रूर कोई बात है!
तेजस्वी-लालू बोले अब न रहा आलू में कोई स्वाद है।
महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार,
ख़त्म हुई वोटिंग अब नतीजों का सबको इंतज़ार।
अखिलेश को है डर पलट न जाए पीडीए की नाव,
उपचुनाव में उल्टा ही ना पड़ जाए सत्ताईस का दाँव!
क्योंकि इस बार योगी बाबा तो घूम चुके हैं गाँव-गाँव।