कभी तो अपनी हद से निकल

01-03-2019

कभी तो अपनी हद से निकल

स्व. अखिल भंडारी

कभी तो अपनी हद से निकल
आ तू मेरे साथ भी चल

पानी में आ कर भी देख
न सूरज की धूप में जल

दे उस को आवाज़ तो दे
उस की गली से यूँ न निकल

कुछ नुक्सान तो लाज़िम था
उस की फ़ितरत मेरा दिल

कौन है तेरे साथ न देख
चल तू अपनी राह पे चल

दुनिया की रफ़्तार न देख
तू ख़ुद अपनी चाल बदल

देख उस को इल्ज़ाम न दे
सोच तू उस का रध-ए-अमल

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें