जीवन मेरा सजीव है प्रिये
नवल किशोर कुमारमन उपवन में खिलते हैं
अरमानों के नये-नये फूल,
तुम्हारे केशुओं के साये में
जीवन मेरा सजीव है प्रिये।
सुख-दुख के राहों से चलकर,
आ पहुँचा हूँ पास तुम्हारे,
तुम्हारे आँचल की घनी छाँव में,
मेरी सुबह औ शाम है प्रिये।
सुंदरता का नहीं ज्ञान मुझे,
मेरे मन मंदिर की देवी तुम,
तुम्हारे मन के आँगन में,
मेरा आजीवन वास है प्रिये।
तुम संग हो तो खुबसूरत है,
ये पर्वत, नदियाँ और नजारे भी,
तुम्हारी झील सी आँखों में,
बसे हैं मेरे सपने प्रिये।
हम पर्याय हैं एक दूजे के,
दो बदन एक जान हैं हम,
तुम्हारी साँसों की खुश्बू से,
महका है मेरा संसार प्रिये।
मोक्ष नहीं है चाहत मेरी,
ना ही स्वर्ग की कामना है,
तुम्हारे बाहों के घेरे में,
निकले मेरा प्राण प्रिये।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अब नहीं देखता ख़्वाब मैं रातों को
- अब भी मेरे हो तुम
- एक नया जोश जगायें हम
- कोशिश (नवल किशोर)
- खंडहर हो चुके अपने अतीत के पिछवाड़े से
- गरीबों का नया साल
- चुनौती
- चूहे
- जीवन का यथार्थ (नवल किशोर)
- जीवन मेरा सजीव है प्रिये
- नसों में जब बहती है
- नागफनी
- बारिश (नवल किशोर कुमार)
- बीती रात के सपने
- बैरी हवा
- मानव (नवल किशोर)
- मैं लेखक हूँ
- मोक्ष का रहस्य
- ये कौन दे रहा है यूँ दस्तक
- रोटी, कपड़ा और मकान
- वक़्त को रोक लो तुम
- शून्यता के राह पर
- सुनहरी धूप (नवल किशोर)
- सूखे पत्ते
- स्वर्ग की तलाश
- हे धर्मराज, मेरी गुहार सुनो
- क़िस्मत (नवल किशोर)
- ख़्वाहिशें (नवल किशोर)
- ललित निबन्ध
- सामाजिक आलेख
- विडियो
-
- ऑडियो
-