एक नया जोश जगायें हम
नवल किशोर कुमारपीले पीले स्वर्ण कुसुम पर,
भौंरा बन नित मँडरायें हम,
वसंतोत्सव के अवसर पर,
एक नया जोश जगायें हम।
ऋतुराज के शुभ आगमन से,
प्रकृति का नव शृंगार हुआ,
चहुँ ओर खिले असंख्य पुष्प,
नवजीवन का संचार हुआ।
भूखे पेट जो सोते थे,
जिनकी हड्डियाँ तक बजती थीं,
बीत गयी पूस की रातें, जब
ठंढी आग में मनुष्यता जलती थी।
सत्ता के हाशिये पर जी रहे लोगो,
उठो परिवर्तन को स्वीकार करो,
कब तक मिटते रहोगे यूँ ही,
अब तो अपनी स्वतंत्रता अंगीकार करो।
कोई गांधी नहीं, नेहरू भी नहीं,
न कोई जेपी दुबारा आयेगा,
छोड़ दो अतीत की बीती बातें,
तुम्हें जगाने - नहीं अम्बेदकर आयेगा।
नया मौसम है नयी लहर है,
चलो मिलकर एक शक्ति बन जायें हम।
बहुत देख चुके सूत पहनने वाले,
अपना रक्षक स्वयं बन जायें हम।
हर मौसम हो जागरण का,
जगाना हमारा कर्म औ धर्म बने,
ऋतुराज जैसा सुखद हो हर दिन,
अपनी धरती पर हमारा अधिकार बने।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अब नहीं देखता ख़्वाब मैं रातों को
- अब भी मेरे हो तुम
- एक नया जोश जगायें हम
- कोशिश (नवल किशोर)
- खंडहर हो चुके अपने अतीत के पिछवाड़े से
- गरीबों का नया साल
- चुनौती
- चूहे
- जीवन का यथार्थ (नवल किशोर)
- जीवन मेरा सजीव है प्रिये
- नसों में जब बहती है
- नागफनी
- बारिश (नवल किशोर कुमार)
- बीती रात के सपने
- बैरी हवा
- मानव (नवल किशोर)
- मैं लेखक हूँ
- मोक्ष का रहस्य
- ये कौन दे रहा है यूँ दस्तक
- रोटी, कपड़ा और मकान
- वक़्त को रोक लो तुम
- शून्यता के राह पर
- सुनहरी धूप (नवल किशोर)
- सूखे पत्ते
- स्वर्ग की तलाश
- हे धर्मराज, मेरी गुहार सुनो
- क़िस्मत (नवल किशोर)
- ख़्वाहिशें (नवल किशोर)
- ललित निबन्ध
- सामाजिक आलेख
- विडियो
-
- ऑडियो
-