चूल्हा, आग और भोजन
सुनील चौधरीवे जानते हैं
चूल्हे पर
भरी बरसात में भी
भोजन पकाने की कला।
वे जानते हैं कि
कितनी लकड़ी आगे खिसकाने से
आग जलेगी
और बुझेगी
तुम
ग़लत लोगों से भिड़े हो
वे आग जलाने और बुझाने की कला में
माहिर हैं।