चलो कि हम एक दूसरे को भुला देते हैं

01-11-2023

चलो कि हम एक दूसरे को भुला देते हैं

योगेन्द्र पांडेय (अंक: 240, नवम्बर प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

चलो कि हम एक दूसरे को भुला देते हैं
न तुम मुझे याद आना
न मैं तुम्हें याद आऊँ
फिर से हम अजनबी हो जाते हैं
जैसे कि अपनी कोई जान पहचान ही ना हो। 
 
चलो की हम भुला देते हैं
वो सारे क़समें वादे जो कभी खाए थे हम दोनों
ज़िन्दगी भर साथ साथ रहने के लिए
तुम अपनी राह अलग बना लो
मैं अपनी राह अलग बना लूँ। 
 
आख़िर कब तक ढोएँगे हम
बेनाम से रिश्ते का बोझ
मुझको भूल जाओ तो
तुमको भी सुकून मिलेगा
ना मैं याद आऊँगा तुम्हें ना तुम रोओगी
अकेले अकेले छत की सीढ़ियों पर बैठी
चलो कि हम एक दूसरे को भुला देते हैं॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें