आग पर चल कर दिखाओ तो सही
डॉ. विकास सोलंकी
2122 2122 212
आग पर चल कर दिखाओ तो सही
और थोड़ा मुस्कुराओ तो सही
फैल जाएगी यक़ीनन रोशनी
एक दीपक तुम जलाओ तो सही
नींद आएगी नहीं यह जान लो
स्वप्न आँखों में सजाओ तो सही
चल रहे हो बात अच्छी है मगर
राह का पत्थर हटाओ तो सही
जीत होगी कल यक़ीनन मान लो
ज़ोर जमकर तुम लगाओ तो सही
दूर तक पैदल चलूँगा मैं मगर
रास्ता कोई दिखाओ तो सही
हार कर मैं बैठ सकता हूँ नहीं
शौर्य के क़िस्से सुनाओ तो सही
एक मानक ज़िन्दगी का गढ़ सकूँ
हौसला मेरा बढ़ाओ तो सही