आना जाना लगा रहेगा

15-08-2025

आना जाना लगा रहेगा

डॉ. विकास सोलंकी (अंक: 282, अगस्त प्रथम, 2025 में प्रकाशित)


22    22    121    22
 
आना जाना लगा रहेगा
कौन यहाँ पर सदा रहेगा
 
बात अदब से किया करो तुम
बड़ा है जो वो बड़ा रहेगा
 
मौक़ा पाकर करो न साज़िश
कबतक कोई खफ़ा रहेगा
 
मारा मारा वहाँ फिरोगे
पाॅकेट में पर पता रहेगा
 
दुनियादारी नहीं रहेगी
क्योंकर अच्छा बुरा रहेगा
 
पत्थर खाकर निभाया रिश्ता
पत्थर पर यह लिखा रहेगा

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें