गली कूचों में सन्नाटा बिछा है
स्व. अखिल भंडारीगली कूचों में सन्नाटा बिछा है
हमारे शहर में क्या हो रहा है
ये किस ने ज़हर घोला है फ़ज़ा में
ये कैसा ख़ौफ़ तारी हो गया है
गले मिलना यहाँ की रीत कब थी
मिलाना हाथ भी दूभर हुआ है
सभी चेहरे नक़ाबों में छुपे हैं
सभी के दरमियाँ इक फ़ासला है
दुकानें बंद हैं अब शहर भर में
निज़ाम-ए-ज़िंदगी बदला हुआ है
हुए हैं क़ैद अपने ही घरों में
कि दुश्मन का अजब ये पैंतरा है
अजब ये जंग-ए-पोशीदा है इस को
घरों में बंद हो कर जीतना है
किरण उम्मीद की अब दिख रही है
उफ़ुक़ के पार कोई नूर सा है
पोशीदा = अदृश्य
उफ़ुक़ = क्षितिज
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- मिलने जुलने का इक बहाना हो
- अगर उन के इशारे इस क़दर मुबहम नहीं होंगे
- इक मुसाफ़िर राह से भटका हुआ
- उसे ग़ुस्से में क्या कुछ कह दिया था
- कभी तो अपनी हद से निकल
- किनारे पर खड़ा क्या सोचता है
- किस किस को ले डूबा पानी
- गलियों गलियों हंगामा है
- गली कूचों में सन्नाटा बिछा है
- जहाँ में इक तमाशा हो गए हैं
- दरीचा था न दरवाज़ा था कोई
- न ज़मीं से है मेरी गुफ़्तगू न ही आसमाँ से कलाम है
- ये ज़िंदगी तो सराबों का सिलसिला सा है
- रोज़ पढ़ता हूँ भीड़ का चेहरा
- कहानी
- नज़्म
- कविता
- विडियो
-
- ऑडियो
-