
महेन्द्र तिवारी
जन्म तिथि: फरवरी 1971
शिक्षा: स्नात्कोत्तर (अर्थशास्त्र)
जीवनी: आपने अपने जीवन की प्रारंभिक यात्रा भारतीय वायुसेना के तकनीशियन के रूप में शुरू की। देशसेवा के इस अनुशासनपूर्ण अनुभव के बाद वे वर्तमान में राष्ट्रीय अभिलेखागार, नई दिल्ली में कार्यरत हैं। अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर होने के साथ ही वे संवेदनशील शब्दशिल्पी और साहित्य-साधक भी हैं, जिनकी लेखनी में अनुभवों की गरिमा और भावनाओं की गहराई का अद्भुत संगम है। विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में उनकी कविताएँ, कहानियाँ और लेख प्रकाशित होते रहे हैं। उनकी रचनाएँ मानवीय रिश्तों की जटिलता, सामाजिक यथार्थ और जीवन के मार्मिक पहलुओं को सरल, प्रभावी और आत्मीय शैली में अभिव्यक्त करती हैं।