यह कैसी तबलीग़!
डॉ. राजेन्द्र वर्माचलो मैं मान लेता हूँ
आपको
समय नहीं मिला
मरकज़ से बाहर निकलने का
या
उद्घोषणा काफ़ी नहीं थी
आपके लिए
हाथ जोड़ कर
निवेदन करना चाहिए था !
अब
जब
आपको
अलहदा कर ही दिया
आपका
संगरोध हो ही गया
आप
पाए गए
संक्रमण से ग्रस्त
आप
इतर-तितर थूक क्यों रहे?
अल्लाह के बढ़े हाथ
जो
आपको बचाने के लिए उठ रहे
आप
उनको मरोड़ने पर क्यों आमादा?
खुदा के जो बन्दे
आपकी
सेवा में तत्पर
उन पर
क्यों बरस रहे डंडे ?
बहनों के सामने
नंग-धड़ंग!!!
यह कैसा ढंग?
यह कैसी तबलीग़!
यह कैसी तरक़ीब!
यह कैसा इलहाम!
इक्कीसवीं सदी में
ये कैसा ....... पैगाम!
सावधान!
............. सावधान!!
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- पुस्तक समीक्षा
-
- उदयाचल: जीवन-निष्ठा की कविता
- ऐसा देस है मेरा: देश के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक ह्रास पर चिंता और चिंतन का दस्तावेज़
- क्षितिज : आस्तिक मन की सहज अभिव्यक्ति
- चिकन शिकन ते हिंदी सिंदी
- पुलिस नाके पर भगवान : जागरण का सहज-स्फूर्त रचनात्मक प्रयास
- विसंगतियों से जूझने का सार्थक प्रयास : झूठ के होल सेलर
- व्यवस्था को झकझोरने का प्रयास: गधे ने जब मुँह खोला
- वफ़ादारी का हलफ़नामा : मानवता और मानवीय व्यवस्था में विश्वास की नए सिरे से खोज का प्रयास
- हवा भरने का इल्म : मौज-मौज में मानव धर्म की खोज
- हिल स्टेशन की शाम— व्यक्तिगत अनुभवों की सृजनात्मक परिणति
- कविता
- नज़्म
- विडियो
-
- ऑडियो
-