जन्मदिन का उपहार

01-05-2023

जन्मदिन का उपहार

प्रीति चौधरी ‘मनोरमा’ (अंक: 228, मई प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

विभा और वैभव के विवाह को मुश्किल से पाँच वर्ष ही हुए थे कि दोनों के मध्य वैचारिक मतभेद इतना बढ़ गया कि नौबत तलाक़ तक आ पहुँची। उन्होंने इस समस्या का समाधान करने के लिए विवाह विच्छेद करना ही उचित समझा। एक बेटा अनिरुद्ध जो कि चार वर्ष का था, दोनों की मनोदशा से अनभिज्ञ नहीं था। विवाह-विच्छेद के पश्चात वह कभी माँ के साथ रहता, तो कभी पिता के। धीरे-धीरे वह बड़ा होने लगा और उसका बालमन माता-पिता दोनों का प्रेम एवं दोनों का साथ पाने के लिए लालायित होने लगा। वह कभी विभा से पूछता, “हम पिताजी के साथ क्यों नहीं रहते . . .? जैसे सब के मम्मी-पापा घर में साथ रहते हैं, वैसे ही मेरे पापा हमारे साथ क्यों नहीं रहते . . .?” 

कभी वह अपने पिता से पूछा करता, “पापा आप खाना क्यों बनाते हो . . .? सबके घर पर मम्मी खाना बनाती हैं . . . हमारे घर पर क्यों नहीं . . .?” 

उसके हृदयस्पर्शी प्रश्नों को सुनकर दोनों निःशब्द रह जाते। उत्तर भी क्या देते . . . दोनों के बीच दूरियाँ जो इतनी बढ़ गई थीं कि उन्हें पाटना अब नामुमकिन ही था। 

अनिरुद्ध का जन्मदिन निकट आ रहा था। विवाह विच्छेद के पश्चात अनिरुद्ध बारी-बारी से दोनों के साथ अपना जन्मदिन मनाता था—कभी पिता के पास, तो कभी माँ के पास। इसी तरीक़े से जीवन चल रहा था। अनिरुद्ध हमेशा अपने ईश्वर से यही माँगता था कि काश! उसके माता-पिता भी एक साथ मिलकर उसके साथ रहें। 

एक दिन विभा अनिरुद्ध को मॉल में लेकर गई और उसे आकर्षक उपहार दिखाए। 

“अपने जन्मदिन के लिए कोई तोहफ़ा पसंद कर लो,” विभा ने ख़ुश होते हुए अनिरुद्ध से कहा, किन्तु अनिरुद्ध के चेहरे पर इतने महँगे-महँगे उपहार देखकर भी मुस्कान न आ सकी। 

अब विभा ने खीझते हुए कहा “आख़िर तुम्हें क्या चाहिए . . .?” 

अनिरुद्ध ने धीरे से कहा “पापा।” 

इस वाक़ये के बाद विभा रात भर सो न सकी। अनिरुद्ध की यह चाह वह पूरी तो करना चाहती थी किन्तु बीच में विभा का अहम आ जाता था। आख़िर तलाक़ की माँग भी तो उसी ने की थी। वह वैभव के माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती थी। वैभव को अपने परिवार के साथ रहना था किन्तु विभा को उस छोटे से शहर में, उस छोटे से मकान में घुटन होती थी। वह तो हमेशा ऊँचे सपने देखती आई है। वह हॉस्टल में पली-बढ़ी लड़की थी। आख़िर कैसे अपने सपनों के आकाश को छोटा करके घर की चारदीवारी में क़ैद होना स्वीकार कर लेती। उसे उसी जीवन की आदत हो चुकी थी। आख़िर कैसे वैभव . . . उसके माता-पिता और बाक़ी सारी गृहस्थ जीवन की ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करना स्वीकार कर ले। वह तो उन्मुक्त गगन में विचरण करना चाहती थी। उसे पूरे गगन का परिमाप करना था। उसे अपना ससुराल रत्ती भर भी पसंद नहीं था। उसने वैभव से अलग रहने के लिए कहा किन्तु वैभव माता-पिता से अलग रहकर कैसे जी सकता था! और इसी कारण उसने विभा को तलाक़ दे दिया। विभा के अहम का प्रश्न था और इसी दंभ में उसने वैभव को धमकी दे डाली कि “या तो अपने माता-पिता के साथ रहो या मेरे साथ। यदि तुम माता-पिता के साथ रहोगे तो मैं हरगिज़ तुम्हारे साथ नहीं रहूँगी।”

विभा को लगता था कि वैभव को उसकी बात माननी ही पड़ेगी। तलाक़ तो वह उसे देगा नहीं। किन्तु बस इसी कशमकश में उसका और वैभव का तलाक़ हो गया। 

कभी-कभी जीवन का यह एकांत विभा को अत्यधिक खलता था। उसका भी मन करता कि एक ऐसा घर होता जहाँ बूढ़े और छायादार वृक्ष भी होते। यदि घने वृक्षों का साया न मिले तो फूलों की सुंदर क्यारियों को मुरझाते देर नहीं लगती है। विवाह विच्छेद के बाद विभा उसी शहर में नए फ़्लैट में रहने लगी थी। आख़िर वह एक निजी कंपनी में कार्यरत थी उसे सैलरी भी अच्छी मिलती थी। किन्तु इन सब सुख-सुविधाओं के बीच कहीं कोई कमी सी थी। वह ख़ालीपन वैभव के न होने से था। आज भी उसके मन में कभी-कभी एक हूक-सी उठती। यदि वह अपने अहंकार के चलते वैभव से तलाक़ नहीं लेती तो उसका कितना सुंदर परिवार होता। एक छोटा सा घर, जिसमें अनिरुद्ध, वैभव और उसके माता-पिता। उसे अनिरुद्ध की कस्टडी तो मिल गयी थी किन्तु वह अनिरुद्ध को एक घर नहीं दे पाई . . . बुज़ुर्गों का सानिध्य नहीं दे पाई . . . 

पूरी रात इसी असमंजस में व्यतीत हो गयी और फिर अगले दिन विभा ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया। वह अनिरुद्ध को लेकर अपने ससुराल जा पहुँची। उसने वैभव की माँ के चरण स्पर्श किए और पिताजी को नमन किया। वैभव की माँ विभा को देखकर आश्चर्य से भर गयीं। विभा ने अश्रुपूर्ण नैनों से कहा, “माँ मुझे माफ़ कर दो . . . मैं आप सबके साथ रहना चाहती हूँ। मैं जानती हूँ कि मैंने जो किया उसकी क्षतिपूर्ति तो नहीं हो सकती, किन्तु अपने पोते की ख़ातिर आप वैभव से बात कीजिए। हम सब साथ रहेंगे।”

अनिरुद्ध दादा-दादी से लिपट गया। दादाजी उसे पार्क घुमाने ले गए वहाँ उन्होंने ढेर सारी बातें कीं। अनिरुद्ध रात को दादी के पास सोया। देर रात को जब ऑफ़िस से वैभव आया तो विभा को घर में देख कर हतप्रभ रह गया। आज भी विभा को देखकर उसके मन में प्रेम का एक सागर हिलोरे लेता था, किन्तु विभा की ज़िद के सामने उसका प्रेम हार गया था। वह चुपचाप अपने कमरे की ओर बढ़ने लगा, तो माँ ने आवाज़ दी, “बेटा हाथ धो कर आ जाओ। हम सब खाने पर तुम्हारा वेट कर रहे हैं।”

सभी ने एक ख़ुशनुमा माहौल में खाना खाया और फिर रात को वैभव घर के सामने बने लॉन में टहलने के लिए चला गया। वह विभा के मन की बात अभी समझ नहीं सका था। उसने सोचा हो सकता है एक दिन के लिए अनिरुद्ध के कहने पर यहाँ आई हो। कल चली जाएगी, लेकिन तभी विभा ने पीछे से जाकर धीरे से उसके हाथ को पकड़ते हुए कहा 

“वैभव क्या फिर से मेरे साथ जीवन के रास्तों पर चलना स्वीकार करोगे . . .? क्या हम दोनों मिलकर ज़िन्दगी का यह लंबा सफ़र तय नहीं कर सकते . . .? अब मुझसे और अकेले नहीं जिया जाता . . . मैं माँ-बाबूजी के साथ यहीं इसी घर में रहूँगी। तुम से बिछड़ कर ही मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरे जीवन में तुम्हारी उपस्थिति का क्या मूल्य था।”

दोनों के आँसुओं से सारे गिले-शिकवे मानो धुल गए और फिर वैभव ने विभा को अपने सीने से लगा लिया। वैभव की धड़कनें जैसे विभा के निर्णय को सहमति प्रदान कर रही थीं। 

फिर अनिरुद्ध के जन्मदिन की तैयारियाँ चलने लगीं। 

अनिरुद्ध भी अपने इस जन्मदिन पर बहुत ज़्यादा प्रसन्न नज़र आ रहा था। आख़िर उसे उसका पसंदीदा उपहार जो मिल गया था। पापा मम्मी दोनों का साथ . . . और साथ में दादा-दादी का आशीर्वाद . . . जन्मदिन की ख़ुशियों में बढ़ोतरी हो गई। 
 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें