हर कोई कह रहा है दीवाना मुझे
हस्तीमल ‘हस्ती’हर कोई कह रहा है दीवाना मुझे
देर से समझेगा ये ज़माना मुझे
सर कटा कर भी सच से न बाज आऊँगा
चाहे जिस वक़्त भी आज़माना मुझे
अपने पथराव से ख़ुद वो घायल हुआ
जिस किसी ने बनाया निशाना मुझे
जिसकी ख़ुशबू बढ़ाती हो आवारगी
वो ही मौसम लगे है सुहाना मुझे
नेमते इस तरह बाँटना हे ख़ुदा !
सबको दौलत मिले दोस्ताना मुझे
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- ग़म नहीं हो तो ज़िंदगी भी क्या
- चाहे जिससे भी वास्ता रखना
- चिराग हो के न हो दिल जला के रखते हैं
- टूट जाने तलक गिरा मुझको
- तुम क्या आना जाना भूले
- प्यार में उनसे करूँ शिकायत, ये कैसे हो सकता है
- फूल पत्थर में खिला देता है
- मुहब्बत का ही इक मोहरा नहीं था
- रास्ता किस जगह नहीं होता
- सबकी सुनना, अपनी करना
- साया बनकर साथ चलेंगे
- सिर्फ ख़यालों में न रहा कर
- हँसती गाती तबीयत रखिये
- हम ले के अपना माल जो मेले में आ गए
- हर कोई कह रहा है दीवाना मुझे
- विडियो
-
- ऑडियो
-