चिराग हो के न हो दिल जला के रखते हैं
हस्तीमल ‘हस्ती’चिराग हो के न हो दिल जला के रखते हैं
हम आँधियों में भी तेवर बला के रखते हैं
मिला दिया है पसीना भले ही मिट्टी में
हम अपनी आँख का पानी बचा के रखतें हैं
बस एक ख़ुद से ही अपनी नहीं बनी वरना
ज़माने भर से हमेशा बना के रखतें हैं
हमें पसंद नहीं जंग में भी चालाकी
जिसे निशाने पे रक्खें बता के रखते हैं
कहीं ख़ूलूस कहीं दोस्ती कहीं पे वफ़ा
बड़े करीने से घर को सजा के रखते हैं
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- ग़म नहीं हो तो ज़िंदगी भी क्या
- चाहे जिससे भी वास्ता रखना
- चिराग हो के न हो दिल जला के रखते हैं
- टूट जाने तलक गिरा मुझको
- तुम क्या आना जाना भूले
- प्यार में उनसे करूँ शिकायत, ये कैसे हो सकता है
- फूल पत्थर में खिला देता है
- मुहब्बत का ही इक मोहरा नहीं था
- रास्ता किस जगह नहीं होता
- सबकी सुनना, अपनी करना
- साया बनकर साथ चलेंगे
- सिर्फ ख़यालों में न रहा कर
- हँसती गाती तबीयत रखिये
- हम ले के अपना माल जो मेले में आ गए
- हर कोई कह रहा है दीवाना मुझे
- विडियो
-
- ऑडियो
-