दरवाज़ा खटखटाते सपने
डॉ. रति सक्सेना
इधर कुछ दिनों से सपने ने
दरवाज़ा नहीं खटखटाया
मेरे फोन की घंटी नहीं बजी
सपने को शायद
नंबर नहीं मालूम था
सोचा कि ई-मेल भेज
हालचाल पूछ लूँ सपने की
न जाने कहाँ खो गया आई डी
सपने के साथ-साथ
खटखटाता कैसे दरवाज़ा?
मेरे पास दरवाज़ा जो न था
न जाने कब और कैसे मेरे घर का दरवाज़ा ही खो गया