दरवाज़ा खटखटाते सपने

13-01-2008

दरवाज़ा खटखटाते सपने

डॉ. रति सक्सेना

 

इधर कुछ दिनों से सपने ने
दरवाज़ा नहीं खटखटाया
मेरे फोन की घंटी नहीं बजी
सपने को शायद
नंबर नहीं मालूम था
सोचा कि ई-मेल भेज
हालचाल पूछ लूँ सपने की
न जाने कहाँ खो गया आई डी
सपने के साथ-साथ
खटखटाता कैसे दरवाज़ा? 
मेरे पास दरवाज़ा जो न था
न जाने कब और कैसे मेरे घर का दरवाज़ा ही खो गया

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें