आँसुओं का ख़ज़ाना

03-05-2012

आँसुओं का ख़ज़ाना

डॉ. रति सक्सेना

 

एक आँसू
उसके लिए
जो अपना न बन सका
 
एक आँसू
अपना बनने का
दिखावा करने वाले के लिए
 
एक आँसू
अपने आप से
दोस्ती करवाने वाले के लिए
 
आँसुओं का ख़ज़ाना
ख़त्म हो गया

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें