कोरोना की बीमारी 

15-12-2021

कोरोना की बीमारी 

कृष्ण कांत शुक्ला (अंक: 195, दिसंबर द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

ग़लती यह किसकी, 
हमारी या तुम्हारी जी 
कोरोना की यह बीमारी जी
 
एक तो मार ग़रीबी की लाचारी
उस पर कोरोना की बीमारी जी 
 
भूखे बच्चों का चेहरा देख 
दिल पर चलती कटारी जी 
 
भरपेट खाते थे तब कभी 
अब खाके आधा पेट होती गुज़ारी जी
 
ग़लती यह किसकी, 
हमारी या तुम्हारी जी 
कोरोना की यह बीमारी जी
 
हवा पर भी फैलता ज़हर 
खुल के जीने पर मौत भारी जी 
 
जीवन और मौत में फँसी 
जिंदगी यह कैसी तलवार द्विधारी जी 
 
ग़लती यह किसकी, 
हमारी या तुम्हारी जी 
कोरोना की यह बीमारी जी

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें