नीना सिन्हा

नीना सिन्हा

नीना सिन्हा

पटना, बिहार
शिक्षा: एमएससी जूलॉजी, पटना साइंस कॉलेज, पटना यूनिवर्सिटी

लेखन की विधा: अधिकांशतः लघुकथाएँ, कुछ कहानियाँ एवं लघु आलेख। 
प्रकाशन:
साझा संकलन:

  • तालाबंदी, कोराना काल की कथाएँ; संपादक-श्री सुरेश सौरभ जी।

  • सम सामयिक लघुकथाएँ, साझा संकलन; संपादक-श्रीमती शगुफ्ता यासमीन अतीब काजी जी। 

  • तीन वर्षों से देश के समाचार पत्रों एवं प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में लघुकथायें अनवरत प्रकाशित, जैसे वीणा-इंदौर, कथाबिंब-मुंबई, हरिगंधा-हरियाणा, शुभ तारिका-अंबाला, अविराम साहित्यिकी-त्रैमासिक पत्रिका, छत्तीसगढ़ मित्र-छत्तीसगढ़, सृजन सरोकार-नई दिल्ली, सेतु-पिट्सबर्ग, सोच-विचार-वाराणसी, विश्वगाथा पत्रिका-गुजरात, एक और अंतरीप-जयपुर, हिमप्रस्थ-हिमाचल प्रदेश, अग्रिमान त्रैमासिक पत्रिका-नवी मुंबई, साहित्य सरस्वती त्रैमासिक, म। प्र।, गर्भनाल पत्रिका, पुरवाई-यूके, मरू नवकिरण-बीकानेर, सरस्वती सुमन मासिक-देहरादून, नवल त्रैमासिक-नैनीताल, पुष्पक साहित्यिकी-हैदराबाद, सिंगापुर संगम-सिंगापुर, अलख त्रैमासिक-जयपुर, संज्ञान पत्रिका-छत्तीसगढ़, सुसंभाव्य त्रैमासिक-भागलपुर, नव निकष-कानपुर, महिला अधिकार अभियान-नई दिल्ली, नेपथ्य-भोपाल, प्रणाम पर्यटन-लखनऊ, साहित्यांजलि प्रभा-प्रयागराज, संपर्क भाषा भारती-मासिक, पंजाब सौरभ-भाषा विभाग-पंजाब, डिप्रेस्ड एक्सप्रेस-मथुरा, मेरी निहारिका-जयपुर, रचना उत्सव-प्रयागराज, दूसरा मत-नई दिल्ली, सुरभि सलोनी-मुंबई, अरण्य वाणी-पलामू, प्रेरणा अंशु-दिनेशपुर, लोकतंत्र की बुनियाद-नई दिल्ली, आलोक पर्व, सच की दस्तक, प्रखर गूँज साहित्यनामा, संगिनी-गुजरात, समयानुकूल-उत्तर प्रदेश, शबरी-तमिलनाडु, भाग्य दर्पण-लखीमपुर खीरी, साहित्य सुरभि-चंदौली, हलंत-देहरादून, हिंदी ज्योति-संबलपुर, मुस्कान पत्रिका-मुंबई, प्रिय पाठक-भागलपुर, कलायात्रा मासिक पत्रिका, पंखुरी-उत्तराखंड, कंचन वर्ल्ड पत्रिका, काव्य प्रहर-वाराणसी, शहर-परिक्रमा-देवघर, हिंदी ज्योति-द्विमासिक-संबलपुर, सुबह की धूप-पटना, जय-विजय ई पत्रिका-आगरा, नव साहित्य त्रिवेणी-कोलकाता, साहित्य रसाल-काशी, चाणक्य वार्ता, समर सलिल पत्रिका, दि अंडरलाइन पत्रिका-कानपुर, मानवी ई पत्रिका, प्रयास इंडिया पत्रिका, सच की दस्तक, कविता कॉनन ई पत्रिका, सुवाषित ई पत्रिका-झारखंड, पद्मनाभ ई-पत्रिका, हिंदी अब्राड, पंजाब टाइम्स-यूके (अनूदित रचना), मधुरिमा, रूपायन, साहित्यिक पुनर्नवा भोपाल, पंजाब केसरी, राजस्थान पत्रिका, डेली हिंदी मिलाप-हैदराबाद, हरिभूमि-रोहतक, लोकमत समाचार-नागपुर, दैनिक भास्कर-सतना, दैनिक जनवाणी-मेरठ, परिवेश मेल, साहित्य सांदीपनि-उज्जैन, सत्य चक्र-गाजियाबाद, इंदौर समाचार, नेचर इंडिया पाक्षिक पत्रिका, भोपाल इत्यादि। 

सम्मान एवं पुरस्कार:

  • जैमिनी अकादमी पानीपत, हरियाणा

  • सुषमा स्वराज स्मृति सम्मान 2022 (‘देश की 101 महिला कवि एवं साहित्यकार’-श्री बिजेंद्र जैमिनी सर की ओर से प्रेषित।) से सम्मानित!