दयानन्द बटोही
जन्म: 01 अक्तूबर, 1942, बादी, नालंदा, बिहार
शिक्षा: एम.ए. द्वय (हिंदी & श्रम कल्याण), बी.एड., पीएच.डी.
प्रकाशन/पुरस्कार/सम्मान: ‘सुरंग’ कहानी से ख्यात दलित लेखक, कई कहानियाँ, कविताएँ, कहानी संग्रह, उपन्यास स्कूली-विश्वविद्यालयीय पाठ्यक्रमों में लगे हैं, उनपर एम.फिल. एवं पीएच.डी. शोध हुए हैं। प्रेमचंद पुरस्कार (लखनऊ) सहित अनेक पुरस्कार-सम्मान प्राप्त, पत्रिकाओं का संपादन।