टीवी

डॉ. खेमकरण ‘सोमन’ (अंक: 206, जून प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

सौ रुपये के स्टाम्प पेपर पर 
हुआ चोरी-छिपे भारी-भरकम
गुपचुप एक समझौता
 
जो काम सदियों से
कर नहीं सके ज्वालामुखी, 
वही काम करेंगे अब घर-घर में टीवी 
 
तब से कई प्रकार के विषैले तत्वों को शामिल कर 
टीवी उगल रहा है दिन-प्रतिदिन
गर्म लावा, गैस, राख, गूँह-पाद
मल-गंदगी
 
लोग भी
इसी में जीने के लिए अभिशप्त हैं—
जैसे अमीर बेटों के बूढ़े माता-पिता
वृद्धाश्रम में। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें