ठंडे सवेरे सर्द रातें

06-11-2016

ठंडे सवेरे सर्द रातें

डॉ. सरस्वती माथुर

1. 
रेशमी धूप
बटोरती हवाएँ
सर्दी के दिन। 
2. 
नभ बग़िया
तितली से उड़ती
सर्द हवाएँ। 
3. 
सर्दी बाँटती
कोहरे में भीगती
ठंडी सी रातें। 
4. 
ठंडे सवेरे
आँगन में बिछा के
रातें थी सोयीं। 
5. 
झरने लगीं
ओस पीती सी रातें
सर्दी बुनती। 
6. 
सर्दी की रात
ख़ामोश आलम में
अँधेरा पीतीं। 
7. 
धुआँती रही
अधजले काठ सी
सर्दी की रातें। 
8. 
सर्द जीवन
जाने कब खिलेगी
सर्दी की धूप। 
9. 
सर्द मुट्ठी में
क़ैद था जो कोहरा
धूप में दौड़ा। 
10. 
सर्द चौपाल
धरा सेंकती वहाँ
धूप अलाव। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें