डॉ. सरस्वती माथुर

डॉ.  सरस्वती माथुर

डॉ. सरस्वती माथुर

 . . .कविता क्या है मेरे लिये . . .

मेरे लिये जीवन ह़ी कविता है, कविता ह़ी जीवन है । कविता की लाखों परिभाषाएँ हैं क्यूँकि उसके आयाम अनेकों हैं, नींद में साँस चल रही है वह भी लयात्मक कविता है, जहाँ गति है वहाँ कविता है . . . कविता एक साधना है, भावना है। कविता . . . सृष्टि, देश, समाज, परिवार, प्रकृति, अहसास-अनुभूति और अभिव्यक्ति का कलात्मक आकलन है, साक्षात् इश्वर से बातचीत का

माध्यम है! शायद इसलिए मेरी अभिव्यक्ति कि केंद्रीय विधा भी कविता है।
 शिक्षा:

  • एम.एससी. (प्राणीशास्त्र) पीएच.डी. 

  • पी.जी. डिप्लोमा इन जर्नालिस्म (गोल्ड मेडलिस्ट) 

प्रकाशन: 

  • काव्य संग्रह: एक यात्रा के बाद, मेरी अभिव्यक्तियाँ, 

  • मोनोग्राम: राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी: मोनोग्राम हरिदेव जोशी

विज्ञान: जैवप्रौद्योगिकी (Biotechno।ogy) 

विगत कई वर्षों से निरंतर लेखन। कविता, कहानी, पत्रकारिता, समीक्षा, फ़ीचर लेखन के साथ-साथ समाज साहित्य एवं संस्कृति पर देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन। 
सम्मान: दिल्ली प्रेस द्वारा कहानी “बुढ़ापा” पुरस्कृत १९७० में एवं अन्य पुरस्कार
जयपुर लिटरेरी फ़ैस्टिवल में कवितानामा में भागीदारी, भारतीय साहित्य संस्थान म.प्र. द्वारा काव्य में सर्वश्रेष्ठ कविता के लिये बधाई व पुरस्कृत, डिस्ट्रिक्ट झालावाड द्वारा साहित्य में योगदान के लिये, काव्य के लिये परिकल्पना कवि सम्मान
अन्य: शिक्षा व सामाजिक सरोकारों में योगदान, साहित्यिक गोष्ठियों व सामाजिक कार्यक्रमों आकाशवाणी व दूरदर्शन में सक्रिय भागीदारी
सदस्य: विभिन्न साहित्यिक एवं शिक्षा संस्थाओं से संबद्ध, ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की पूर्व उपाध्यक्ष व पी.आर.सी. राजस्थान चैप्टर की सदस्य पूर्व अध्यक्षा। पूर्व सचिव इनरविल व लायनेस क्लब।