मकर संक्रांति और बचपन
अक्षय भंडारीमकर सक्रांति वाले
वो उल्लास याद आते हैं
बचपन मेंं गौमाता की
सेवा वाले दिन याद आते हैं
तिल गुड़ वाली मीठी
खाने के आनंद याद आते हैं
बचपन मेंं हाथ उठाकर
डंडे से फिर गिल्ली को उचकाने
वाले दिन याद आते हैं
बचपन वाले अनोखे पल जो
याद आते हैं।